Upcoming smartphones | रेडमी S2 | नोकिया X6 | कूलपैड कूल 2
दोस्तों आज हम बात करने वाले है तीन ऐसी फोन के बारे में जो शायद इस साल काफी ट्रेंडिंग में चलें और लोग इसे बहुत ही प्यार दे क्योंकि वह तीनो स्मार्टफोन नोकिया, शाओमी और कूलपैड का | रेडमी S2 | नोकिया X6 | कूलपैड कूल 2, तो चलिए इन फोनस के बारे में खुलकर बात करते हैं।
नोकिया की तरफ से आने वाले एक फोन और जिसका नाम है नोकिया X6,इस फोन की पीछे वाला साईट देखने मे नोकिया 7 प्लस की जैसा है लेकिन फीचर बहुत है अगर आपको भी जानना है इस फोन के बारे मे तो ये लेख आपके लिए है।
नोकिया X6 की फीचर और कीमत-
दोस्तों सबसे पहले एक बात बता देता हूँ कि इस फोन मे आपको मिलने वाला है बेज़ेल-लेस स्क्रीन,अब बात करते है कि क्या क्या फीचर मिलने वाला है तो इसमे 5.8 इंच का HD डिस्प्ले,कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन 636,एंड्राइड 8.1 ओरियो,वजन 138 ग्राम,3.5 एमएम ऑडियो जैक,इसमे आपको दो कैमरा पीछे और एक सामने मिलने वाला है साथ मे 12MP का लेंस भी है
ये फोन दो तरह के मिलता है पहला 4GB रैम साथ मे 64GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम साथ मे 128GB स्टोरेज।अब अगर बात करते है कीमत की तो पेहला वाला ₹16,999 और दूसरा ₹18,999
Redmi S2 की फीचर,कीमत और लांच की तारीख-
दोस्तों आजकल शाओमी का नाम कौन नहीं जानता है,आजकल कोई भी अगर नया मोबाइल खरीदना चाहता है तो सबसे पहले वह शाओमी का फोन ही देखते हैं क्योंकि शाओमी कम कीमत में ज्यादा फीचर वाला फोन देते हैं। शाओमी ने Mi A2 चीन में लॉन्च करने के बाद आप लेकर आ रहे है रेडमी S2,आज ही इस फोन का फोटो इंटरनेट पर आई है, तो चलिए देखते हैं फोटो और जानते हैं इस फोन की फीचर के बारे में
''आपको पता ही होगा की हालही मे शाओमी ने दो नया फोन चीन मे लांच किया है पहला Mi 6X और दूसरा Mi A2.अब कंपनी लेकर आ रही है नया रेडमी S2 और इस फोन को भारत की ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया,और इसी वजह से इस नए फोन का कीमत भी कम कर दिया गया है।फोटो तो हमने देख ली तो चले अब बात करते हैं, इस फोन में आपको क्या क्या फीचर मिलने वाला है।'' इसमे
5.9 इंच का फुल HD डिस्प्ले,कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन 660,एंड्राइड 8.1 ओरियो,3080mAh का बैटरी,चेहरे से कर सकते हैं अनलॉक,3.5 एमएम ऑडियो जैक,12MP और 5MP का दो कैमरा पीछे और 16MP का एक कैमरा सामने,इसके जरिए आप ले सकते हैं बहुत ही बेहतरीन फोटो,चीन की एक ब्लॉग के अनुसार,ये फोन तीन तरह के आते है पहला 2GB/16GB,दूसरा 3GB/32GB और तीसरा 4GB/64.इस फोन की असली कीमत अभी भी बहार नहीं आया लेकिन बहुत जल्दी आयेगा
Coolpad Cool 2 लॉन्च,कीमत और जानें इसकी खूबियां-
शायद आपको पता ही होगा कि कूलपैड और लेईका अब दोनों कंपनियां मिलकर मोबाइल फोन बनाते हैं।इससे पहले भी दोनों कंपनियों ने कूल 1 ड्यूल लॉन्च किया था और अब लांच करने जा रहे हैं कूलपैड कूल 2 तो चलिए इस फोन के बारे मे बिस्तर से बात करते है।
दोस्तों सबसे पहले आपको एक बात बताहू की कूलपैड कूल 2 चीन मे लांच कर दिया है और अब कुछ दिनों अंदर भारत मे भी लांच करने वाले है,,इस फोन मे मिलेगा 5.7 इंच का HD डिस्प्ले,एंड्राइड 7.0,कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन 625,4GB रैम साथ मे 64GB का स्टोरेज,पीछे 13MP का और सामने 8MP का कैमरा,3200mAh का बैटरी,
3.5 एमएम ऑडियो जैक और इस मे आप 256GB तक का मेमोरी लगा सकते है अगर बात करे इसकी कीमत की तो वो आते है करीब ₹9,999
दोस्तों सबसे पहले आपको एक बात बताहू की कूलपैड कूल 2 चीन मे लांच कर दिया है और अब कुछ दिनों अंदर भारत मे भी लांच करने वाले है,,इस फोन मे मिलेगा 5.7 इंच का HD डिस्प्ले,एंड्राइड 7.0,कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन 625,4GB रैम साथ मे 64GB का स्टोरेज,पीछे 13MP का और सामने 8MP का कैमरा,3200mAh का बैटरी,
3.5 एमएम ऑडियो जैक और इस मे आप 256GB तक का मेमोरी लगा सकते है अगर बात करे इसकी कीमत की तो वो आते है करीब ₹9,999
दोस्तों इस तीनो फोन के बारे में आपका जो भी राय हैं कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताना।
इसे भी पढ़ सकते है ओर जानकारी के लिए
No comments: